Advertisement

कोरोना संकट- दिल्ली एम्स में OPD सेवा 22 अप्रैल से दो हफ्ते के लिए बंद, अब नॉन-कोविड मरीजों को होगी इलाज में परेशानी?

दिल्ली में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक सप्ताह के लॉकडाउन...
कोरोना संकट- दिल्ली एम्स में OPD सेवा 22 अप्रैल से दो हफ्ते के लिए बंद, अब नॉन-कोविड मरीजों को होगी इलाज में परेशानी?

दिल्ली में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा की है। कोरोना मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं। ऑक्सीजन की किल्लत हो चली है। इस बीच अब नॉन कोविड मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली के एम्स में ओपीडी सेवाएं अगले दो सप्ताह तक बंद करने का ऐलान किया गया है। ये आदेश अगले 22 अप्रैल से लागू हो जाएगा। हालांकि, इस दौरान मरीज डॉक्टर से फोन पर संपर्क कर परामर्श ले सकेंगे। नॉन कोविड मरीजों को भर्ती भी नहीं किया जाएगा। 

जारी आदेश के मुताबिक एम्स पूरी तरह से कोरोना की स्थिति पर बल देगा। जिन मरीजों का ऑपरेशन होना या तारीख पहले से तय थी उनकी तारीखों को भी आगे बढा दिया गया है। हालांकि, आपातकाल की स्थिति में मरीजों को भर्ती किया जा सकेगा। दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों के एम्स अस्पतालों ने ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया है।ऋषिकेष एम्स ने कदम उठाया है। डॉक्टर फोन के जरिए मरीजों को सलाह देंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad