Advertisement

एनसीडीसी और एम्स रायपुर के बीच आयुष्मान साहकार के लिए हुआ करार

राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम(एनसीडीसी) और छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित एम्म अस्पताल ने ग्रामीण...
एनसीडीसी और एम्स रायपुर के बीच आयुष्मान साहकार के लिए हुआ करार

राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम(एनसीडीसी) और छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित एम्म अस्पताल ने ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान साहकार योजना का लाभ पहुंचाने के लिए आपस में करार किया है। एनसीडीसी की ओर से प्रबंध निदेशक संदीप नायक और एम्स रायपुर की ओर से निदेशक नितिन नागरकर ने रायपुर में करार पर हस्ताक्षर किये।

आयुष्मान सहकार योजना को राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के द्वारा देश के ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं के बुनियादी ढांचे में सुधार लाने के लिए शुरू किया गया है । इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में अस्पताल, मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए सहकारी समितियों को 10000 करोड़ रुपए का कर्ज एनसीडीसी के द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। जिससे ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को बेहतर इलाज मिल सके।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad