Advertisement

स्मॉग इफेक्‍टः रविवार तक बंद रहेंगे दिल्ली के सभी स्कूल

गैस चैंबर में बदल चुकी राजधानी दिल्ली के सभी स्कूल रविवार तक बंद रहेंगे। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और...
स्मॉग इफेक्‍टः रविवार तक बंद रहेंगे दिल्ली के सभी स्कूल

गैस चैंबर में बदल चुकी राजधानी दिल्ली के सभी स्कूल रविवार तक बंद रहेंगे। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, दिल्ली में हवा की स्थिति बिगड़ रही है। ऐसे में बच्चों के स्वास्‍थ्य से समझौता नहीं किया जा सकता। रविवार तक दिल्ली के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

सिसोदिया ने कहा कि स्थिति की समीक्षा के बाद जरूरत पड़ी तो इसे बढ़ाया जाएगा। इससे पहले मंगलवार को प्रदूषण के जहरीले स्तर पर पहुंच जाने की वजह से सरकार ने बुधवार को सभी प्राइमरी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की थी। आउटडोर गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी।

दिल्ली-एनसीआर सोमवार शाम से ही स्मॉग की चादर में लिपटा है। अगले तीन दिनों तक हालात ऐसे ही रहने का अनुमान है। स्मॉग के कारण सांस लेना दूभर हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण 6 गुना बढ़ गया है। इस बीच अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कुछ तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें ‌द‌िल्‍ली समेत पूरा उत्तर भारत और पाकिस्तान में स्मॉग का कहर साफ दिखाई दे रहा है। 7 नवंबर को नासा के मॉडरेट रेजोल्यूशन इमेजिंग स्पेक्ट्रो रेडियो मीटर ने एक्वा सैटेलाइट के जरिए यह तस्वीर खींची है। तस्वीर में उत्तर भारत और पाकिस्तान के ऊपर भारी धुंध नजर आ रही है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad