Advertisement

अमरिंदर ने कहा जेटली कर रहे हैं बदले की कार्रवाई

पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह ने अपने पुत्र रणइंदर सिंह को प्रवर्तन निदे्शालय की ओर से सम्मन जारी करने को वित्त मंत्री अरूण जेटली की लोकसभा में अपनी हार का बदला लेने के लिए की गई कार्रवाई बताया है।
अमरिंदर ने कहा जेटली कर रहे हैं बदले की कार्रवाई

सिंह ने अपने पुत्र रणइंदर सिंह को मिले प्रवर्तन निदेशालय के सम्मन पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा, जब भी उन्हें (जेटली) अपनी हार याद आती है वह आयकर विभाग या प्रवर्तन निदेशालय जैसी अपनी किसी एजेंसी को मेरे परिवार के किसी सदस्य के खिलाफ सम्मन जारी करने का आदेश देते हैं।

 

उन्होंने कहा, यद्यपि मैं आपको बता देना चाहता हूं कि राजनीतिक लड़ाइयां राजनीति के मैदान में बेहतर लड़ी जा सकती हैं, राजनीतिक हार का बदला लेने के लिए छल से नहीं। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में सवाल किया, आप बदले की कार्रवाई का सहारा क्यों ले रहे हैं? सिंह ने 2014 के लोकसभा चुनाव में अमृतसर में जेटली को हराया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad