Advertisement

आनंदपाल एनकाउंटरः नहीं हो सका अंतिम संस्कार, सीबीआई जांच को लेकर हिंसक प्रदर्शन

आनंदपाल एनकाउंटर मामले में शव के अंतिम संस्कार को लेकर सप्ताह भर से उठापटक चालू है। उनके परिवार वाले आनंदपाल एनकाउंटर की जांच सीबीआई से कराने और दोबारा एम्स के डॉक्टरों से पोस्टमार्टम कराने की मांग कर रहे हैं।
आनंदपाल एनकाउंटरः नहीं हो सका अंतिम संस्कार, सीबीआई जांच को लेकर हिंसक प्रदर्शन

आनंदपाल के गांव में बड़ी संख्या में लोगों द्वारा प्रदर्शन और नारेबाजी की जा रही है। राजस्थान के दूसरे शहरों में भी प्रदर्शनकारी हिंसक होते जा रहे हैं। सीकर में जहां गाड़ियों में आग लगा दी। वहीं जोधपुर में दुकानों में तोड़-फोड़ की है। बीकानेर, प्रतापगढ़, अजमेर सहित दर्जन भर शहरों में आनंदपाल के एनकाउंटर को फर्जी बताकर सीबीआई जांच की मांग को लेकर विरोध किया जा रहा है। पुलिस ने अब तक एहतियात के तौर पर 120 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस लगातार शव को परिजजनों को लेने के लिए  चेतावनी दे रही है और नहीं लेने पर दाहसंस्कार करने की बात कह रही है। इसी दौरान आनंदपाल की मां की लिखित याचिका एपी सिंह ने चुरू के कोर्ट में लगाई गई है और पुलिस के दिए गए नोटिस का जवाब भी दिया गया है।

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad