दक्षिण कश्मीर से इस महीने की शुरुआत में लापता हुआ सेना का जवान आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया है। यह जानकारी सोमवार को जम्मू-कश्मीरपुलिस के अधिकारियों ने दी। इदरीस मीर नाम का यह जवान सेना के जम्मू-कश्मीर लाइट इंफैंट्री (जेएकेएलआइ) यूनिट में तैनात था। पुलिस के अनुसार वह रविवार को इस आतंकी संगठन में शामिल हुआ।
अधिकारी ने बताया कि मीर शोपियां से लापता हो गया था। वह उऩ दो स्थानीय लोगों के साथ आतंकी संगठन में शामिल हुआ जिनके बारे में भी लापता होने की सूचना थी। हालांकि सेना का कहना है मीर गायब है और उसके किसी आतंकी संगठन में शामिल होने की पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस के अनुसार मीर अभी झारखंड में तैनात था। बताया जाता है कि वह इसे लेकर नाराज था।