अभी राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में मौजूद तुकी ने फोन पर पीटीआई भाषा को बताया कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। तुकी ने कहा, मुझे न्यायपालिका में पूरा भरोसा है और मैं कानूनी प्रावधानों के अनुरूप काम करूंगा।
उन्होंने साथ ही कहा कि न्यायालय के फैसले के अनुसार विधानसभा सत्र को पहले बुलाने के राज्यपाल के निर्णय को असंवैधानिक बताते हुए खारिज कर दिया गया और उनकी सरकार की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। उच्चतम न्यायालय के फैसले की सराहना करते हुए अरूणाचल प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष पडी रिचो ने कहा, यह संविधान और लोगों की जीत है। मुख्यमंत्री कालिखो पुल के गुवाहाटी में होने के कारण वह तत्काल प्रतिक्रिया के लिए उपलब्ध नहीं हो सके। वह पूर्वोत्तर जनतांत्रिाक गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए असम के गुवाहाटी में हैं।