Advertisement

सम-विषम फार्मूला कामयाब, लोगों ने दिल से अपनाया: केजरीवाल

दिल्‍ली काे प्रदूषण मुक्‍त बनाने के लिए वाहनों को एक दिन छोड़कर चलाने की योजना को शुरुआत से ही दिल्‍ली की जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। जनता तमाम आशंकाओं को दरकिनार करते हुए दिल्‍ली के लोग योजना का बढ़-चढ़कर पालन कर रहे हैं। हालांकि, असली चुनौती सोमवार से शुरू होगी जब सभी लोग छुट्ट‍‍ियों के बाद काम पर लौटेंगे।
सम-विषम फार्मूला कामयाब, लोगों ने दिल से अपनाया: केजरीवाल

आज योजना का पहला दिन होने के बावजूद दिल्‍ली की सड़कों पर अधिकांश विषम संख्‍या वाले वाहन ही छाए रहे। हालांकि, सम संख्‍या वाले कुछ वाहन भी नजर आ रहे हैं लेकिन इन्‍हें गांधीगिरी के जरिये समझाने की कोशिश की जा रही है। दिल्‍ली पुलिस ने नियम का पालन नहीं करने वाले कुछ लोगों के चालान भी काटे हैं। भाजपा सांसद और पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्‍नर सत्‍यपाल सिंह भी दिल्‍ली ने नियम तोड़ते हुए पकड़े गए।  

कार छोड़कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्‍तेमाल या कार पूलिंग को लेकर लोगों में काफी उत्‍साह देखा जा रहा है। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अपने मंत्रियों गोपाल राय और सत्‍येंद्र जैन के साथ कार पूल कर दफ्तर पहुंचे। दिल्‍ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा मोटर साइकिल से ऑफिस आए तो पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ई-रिक्‍शा से दिल्‍ली सचिवालय पहुंचे। दिल्‍ली के अधिकांश मंत्री और विधायक आज कार पूलिंग या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्‍तेमाल कर रहे हैं। बड़ी तादाद में आम लोग भी बढ़-चढ़कर सम-विषम योजना का पालन कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस और वॉलंटियर भी ज्‍यादा सख्‍ती के बजाय गांधीगिरी से लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। 

दिल्‍ली की जनता ने असंभव का संभव कर दिखाया- केजरीवाल 

मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार सम-विषम योजना काफी कामयाबी हो रही है। दिल्ली के लोगों ने खुले दिल से इसे अपनाया है। यह ऐसी चीज है जिसे हम बलपूर्वक लागू नहीं कर सकते। लेकिन दिल्लीवालों ने असंभव को संभव कर दिखाया। योजना के क्रियान्‍वयन से उत्‍साहित केजरीवाल ने उम्‍मीद जताई कि आने वाले दिनों में दिल्‍ली के लोग ऐसे और भी काम करके दिखाएंगे।  

दिल्‍ली की सड़कों पर कम हुआ ट्रैफिक 

सम-विषम योजना के लागू होने का असर दिल्‍ली की सड़कों पर नजर आने लगा है। हालांकि, नए साल के पहले दिन कई स्‍कूल, कॉलेजों और दफ्तरों में छुट्ट‍ियां की वजह से भी ट्रैफिक कम है लेकिन सड़कों पर अधिकांश विषम संख्‍या वाले वाहन ही नजर आ रहे हैं। आज एक तारीख होने की वजह से विषम संख्‍या वाले वाहनों का दिन है। कल सम संख्‍या वाले वाहन चल सकेंगे। डीटीसी के एमडी सीआर गर्ग ने बताया कि आज 5500 बसें उतारी गईं हैं और बस अड्डों पर कोई परेशानी नहीं है। दिल्‍ली के लोगों ने योजना को अपना लिया है। 






 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad