कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े जमीन सौदे का म्यूटेशन रद्द करने की वजह से विवादों में रहे खेमका के खिलाफ चार्जशीट को भाजपा सरकार ने ड्रॉप कर दिया था। कांग्रेस सरकार ने उनके खिलाफ पद के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए चार्जशीट दी थी। गुरुवार को चीफ सेक्रटरी डीएस ढेसी के नेतृत्व में डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमिटी (DPC) ने इस मामले में फैसला लिया। खेमका की पदोन्नति को लेकर काफी दिनों से कयास लगाए जा रहे थे।
अपनी 24 साल की नौकरी में 46 तबादलों का सामना कर चुके खेमका पिछले करीब एक साल से पदोन्नति का इंतजार कर रहे थे। हरियाणा सरकार ने खेमका के अलावा 6 अन्य अफसरों को भी पदोन्नत किया है। इनमें विनीत गर्ग, श्रीकांत वाल्गद, अपूर्व कुमार सिंह और डॉ. अभिलक्ष्य लिखी, जी अनुपमा शामिल हैं।
खेमका फिलहाल पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग में सचिव तथा महानिदेशक पद पर तैनात है।सिविल सर्विस जॉइन करने से पहले खेमका ने 1988 में आईआईटी खडग़पुर से कंप्यूटर साइंस में टॉप किया था।