2011 के मुकाबले इस बार चुनावी मैदान में केवल छह महिलाएं ही अधिक हैं। पिछली बार 85 महिलाएं मैदान में थी और उनमें से 14 (सभी कांग्रेस )महिलाएं विधायक चुनी गई थीं। सभी महत्वपूर्ण पार्टियां, कांग्रेस, भाजपा और इसके गठबंधन सहयोगियों अगप, और बीपीएफ तथा एआईयूडीएफ ने पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार कम महिलाओं को टिकट दिया है।
सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अपनी 12 वर्तमान विधायकों सहित 16 महिलाओं को टिकट दिया है जबकि पिछले चुनाव में पार्टी ने 19 महिलाओं को टिकट दिया था। कांग्रेस की दो वर्तमान विधायक अलगपुर से मंदिरा राय और दुलिआजान से अमिया गोगोई को टिकट नहीं दिया गया है जबकि इस बार चार नए चेहरों बबीता शर्मा को गुवाहाटी (पूर्व), डॉक्टर जूरी शर्मा बारदोलई को गुवाहाटी (पश्चिम), अंगकिता दत्ता को अमगुरी और पल्लबी सैकिया गोगोई को टेओक से प्रत्याशी बनाया है। भाजपा 89 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उसने 2011 में नौ के मुकाबले इस बार केवल छह महिलाओं को मैदान में उतारा है।