बच्चों की मौत को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाला उत्तर प्रदेश का बाबा राघव दास (बीआरडी) अस्पताल पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। महज 48 घंटों के अंदर इस अस्पताल में करीब 30 बच्चों की मौत हो गई है।
मेडिकल कॉलेज के इंसेफेलाइटिस वार्ड के पूर्व प्रभारी प्रो. डीके श्रीवास्तव ने बच्चों की मौत की पुष्टि की है। श्रीवास्तव ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि 15 नवजात 1 महीने से कम उम्र के थे, वहीं बचे हुए 15 में से 6 एक महीने से ज्यादा उम्र के थे, जिनकी मौत इन्सेफेलाइटिस से हुई है। बाकी अन्य की मौत कई कारणों की वजह से हुई है।
इससे पहले, बीआरडी अस्पताल में पिछले छह महीनों में करीब 60 से ज्यादा बच्चों की मौत का मामला सामने आ चुका है। श्रीवास्तव ने रविवार को बताया कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज का बालरोग विभाग प्रदेश भर में ही नहीं बल्कि देश में बच्चों के बेहतर इलाज के लिए जाना जाता है।