Advertisement

श्रीराम सेना के मुतालिक का उत्तर गोवा में प्रवेश प्रतिबंध दो माह बढ़ा

श्रीराम सेना प्रमुख प्रमोद मुतालिक के उत्तरी गोवा जिले में प्रवेश पर प्रतिबंध को दो और माह के लिए बढ़ा दिया गया है। ऐसा कानून-व्यवस्था से जुड़ी किसी भी समस्या से बचने के लिए किया गया है।
श्रीराम सेना के मुतालिक का उत्तर गोवा में प्रवेश प्रतिबंध दो माह बढ़ा

उत्तर गोवा के जिला मजिस्ट्रेट ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत मुतालिक के प्रवेश को सात अप्रैल से दो और माह के लिए प्रतिबंधित करने संबंधी आदेश दिया।

आदेश की एक प्रति को मीडिया के साथ साझा किया गया, जिसमें कहा गया है कि उनके आक्रामक बयानों और भाषणों के कारण कानून-व्यवस्था की स्थिति के बिगड़ने की आशंका से बचने और लोगों की सुरक्षा के खतरे के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।

राज्य में मुतालिक के प्रवेश पर प्रतिबंध को अब लगभग पांच वर्ष हो गये हैं। सरकार गोवा पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर प्रतिबंध की अवधि को आगे बढ़ाती रहती है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad