Advertisement

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों ने व्हाट्सएप से भरा नामांकन, ये है वजह

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों ने व्हाट्सएप के जरिए नामांकन दाखिल किया है। कलकत्ता...
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों ने व्हाट्सएप से भरा नामांकन, ये है वजह

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों ने व्हाट्सएप के जरिए नामांकन दाखिल किया है। कलकत्ता हाईकोर्ट को यह जानकारी दी गई। राज्य चुनाव आयोग के सचिव नीलांजन शांडिल्य ने कोर्ट से कहा कि व्हाट्सएप के माध्यम से भेजे गए नामांकन स्वीकार कर लिए गए हैं।

पीटीआई के मुताबिक, कोर्ट ने मंगलवार को आयोग को दक्षिण 24 परगना जिले में भांगर की पोलरहाट द्वितीय ग्राम पंचायत के 11 उम्मीदवारों के लिए नामाकंन करने का प्रबंध करने का निर्देश दिया था, क्योंकि उम्मीदवारों ने दावा किया था कि उन्हें गुंडे नामांकन संबंधी कार्यालय तक पहुंचने नहीं दे रहे हैं।

वहीं, याचिकाकर्ता शर्मिष्ठा चौधरी ने न्यायमूर्ति सुब्रत तालुकदार की कोर्ट से कहा कि 11 में से 9 उम्मीदवारों ने व्हाट्सएप के माध्यम से नामांकन दायर किया। याचिकाकर्ता ने कहा कि उम्मीदवारों ने नामांकन पत्रों का फोटो खींचकर उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा, क्योंकि अलीपुर सर्वे भवन पर उनसे बुरा व्यवहार किया गया था। साथ ही उनके कागजात छीन लिए गए थे। आयोग ने उन्हें इसी इमारत पर नामांकन दाखिल करने के लिए जाने को कहा था।

गौरतलब है कि पंचायत चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने के मुद्दे पर हुई हिंसा में दो लोगों की मौत के बाद प्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार को राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की। दूसरी ओर भाजपा ने भी तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हिंसा, तोड़फोड़ और बम फेंकने का आरोप लगाया है।

ध्यान रहे कि सोमवार को बीरभूम जिले में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई थी जबकि दक्षिण 24-परगना में हुई हिंसा में एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की समय सीमा एक दिन के लिए बढ़ाई थी। लेकिन इस दौरान राज्य के विभिन्न स्थानों पर तृणमूल कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जम कर हिंसक झड़पें हुईं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad