Advertisement

भोपाल गैंगरेप पीड़िता को मिलेगा शिवराज सरकार का पहला 'राष्ट्रमाता पद्मावती' अवॉर्ड

लगातार विवादों का सामना करने वाली फिल्म ‘पद्मावती’ को मध्य प्रदेश में बैन करने की घोषणा करने के बाद...
भोपाल गैंगरेप पीड़िता को मिलेगा शिवराज सरकार का पहला 'राष्ट्रमाता पद्मावती' अवॉर्ड

लगातार विवादों का सामना करने वाली फिल्म ‘पद्मावती’ को मध्य प्रदेश में बैन करने की घोषणा करने के बाद अब सूबे की सरकार रानी पद्मावती के नाम पर अवॉर्ड देने की तैयारी में है। इस नए सम्मान का नाम 'राष्ट्रमाता पद्मावती अवॉर्ड' रखा गया है। यह अवॉर्ड सबसे पहले भोपाल गैंगरेप पीड़िता को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर देने की तैयारी है।

बुधवार को भोपाल गैंगरेप पीड़िता को रानी पद्मावती अवॉर्ड दिए जाने को लेकर शिवराज सरकार में गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गैंगरेप पीड़िता बहुत ही बहादुर लड़की है। जिस हिम्मत के साथ उसने हालात का सामना किया, वो प्रशंसनीय है। भूपेंद्र सिंह ने बताया कि वो वाकई पुरस्कार की हकदार है, उसे कौन सा पुरस्कार दिया जाए हम इस पर फैसला करेंगे।

 

इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को राज्य में फिल्म पद्मावती की रिलीज पर रोक की घोषणा की थी। इसी मौके पर उन्होंने महिलाओं के सम्मान के लिए उल्लेखनीय काम करने वालों को 'राष्ट्रमाता पद्मावती' पुरस्कार और वीरता के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार से सम्मानित करने का ऐलान किया था।

गौरतलब है कि यूपीएससी की तैयारी कर रही 19 वर्षीय छात्रा के साथ 31 अक्टूबर को गैंगरेप किया गया था। यह हादसा उस दौरान हुआ जब पीड़िता शाम के वक्त कोचिंग क्लास के बाद हबीबगंज स्टेशन की तरफ पैदल जा रही थी। तभी कुछ बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया और उसका मुंह दबाकर उसे एक छोटी पुलिया के नीचे झाड़ियों में ले गए। वहां आरोपियों ने लड़की को पहले जमकर पीटा और फिर उसके हाथ पैर बांधकर इस दुष्कर्म को अंजाम दिया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad