Advertisement

भूषण ने फिर उठाया 'आप' में लोकतंत्र का मामला

आम आदमी पार्टी के असंतुष्ट नेता प्रशांत भूषण ने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को नया पत्र लिखकर उन मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित किया है जिन्हें वह उठाने की कोशिश करते रहे हैं। भूषण ने इन खबरों को भी खारिज कर दिया कि अगर केजरीवाल उनकी मांगों को मान लेते हैं तो वह राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हटने को तैयार हैं।
भूषण ने फिर उठाया 'आप' में लोकतंत्र का मामला

उन्होंने कहा, मैंने राष्टीय कार्यकारिणी से इस्तीफे की पेशकश नहीं की है लेकिन हां, मैंने अरविंद को लंबे समय से लंबित मुद्दों के बारे में एक नोट लिखा है।

हालांकि भूषण ने पत्र में उठाये मुद्दों के बारे में विस्तार से नहीं बताया और यह भी नहीं बताया कि इसे दिल्ली के मुख्यमंत्री को कब भेजा गया।

उन्होंने कहा, मुद्दे वहीं हैं जिनके बारे में हम बात करते रहे हैं। बस ये थोड़े और अधिक सुनियोजित तरीके से उठाये गये हैं।

योगेंद्र यादव के करीबी सूत्रों ने भी इस बात से इनकार किया कि उन्होंने भूषण के साथ इस्तीफे की पेशकश की है। सूत्रों के अनुसार पार्टी आज यादव के प्रतिनिधियों के साथ तीसरे दौर की बैठक करेगी।

भूषण ने पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र, स्वराज और प्रभुत्ववादी नजरिये समेत अनेक मुद्दों को उठाया था। उन्होंने संगठन के कामकाज में उच्च स्तर की पारदर्शिता लाने की बात कही थी।

भूषण ने सोमवार को एक एसएमएस भेजकर केजरीवाल से मुलाकात करने और सारे विवाद को समाप्त करने की इच्छा जताई थी। हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जवाब में कहा कि वे जल्द ही मिलेंगे लेकिन बजट सत्र के बाद ही यह मुलाकात होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad