Advertisement

बिहार: परिवार का आरोप, डॉक्टरों ने ऑपरेशन में पथरी के बदले निकाल दी किडनी; पुलिस जांच में जुटी

बिहार के एक निजी नर्सिंग होम से सनसनीखेज मामला सामने आया है। राजधानी पटना के एक निजी नर्सिंग होम में...
बिहार: परिवार का आरोप, डॉक्टरों ने ऑपरेशन में पथरी के बदले निकाल दी किडनी; पुलिस जांच में जुटी

बिहार के एक निजी नर्सिंग होम से सनसनीखेज मामला सामने आया है। राजधानी पटना के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज करा रहे एक परिवार का आरोप है कि मरीज के पेट से स्टोन निकालने के बदले डॉक्टरों ने उसकी किडनी हीं निकाल दी। पता चलने के बाद मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। वहीं, विवाद बढ़ता देख नर्सिंग होम के स्टाफ मौके से फरार हो गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये पूरा मामला पटना स्थित कंकड़बाग के रोड नंबर 11 स्थित एक नर्सिंग होम का है। परिजनों के मुताबिक चार दिन पहले मरीज बेगूसराय से आया था और पेट में दर्द की शिकायत के बाद यहां भर्ती हुआ था। पेट में स्टोन पता चलने के बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन की बात कही। लेकिन ऑपरेशन के बाद परिजनों को पता चला कि डॉक्टरों ने मरीज के स्टोन की जगह उसकी किडनी ही निकाल दिया है। पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad