Advertisement

बिहार: नक्सलियों ने अगवाकर ग्रामीण की हत्या की

बिहार के गया जिला के डुमरिया थानांतर्गत प्रखंड के हुरमेठ गांव के एक ग्रामीण को उसके घर से अगवाकर काचर गांव के समीप ले जाकर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी है।
बिहार: नक्सलियों ने अगवाकर ग्रामीण की हत्या की

वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ स्थानीय थाना डुमरिया में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। वह मृतक ग्रामीण संजय यादव के परिजनों से मिलने शनिवार को उनके घर गए थे। डुमरिया थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि करीब डेढ सौ की संख्या में प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के हथियारबंद सदस्यों ने गत 07-08 मई की रात्रि में हुरमेठ गांव से संजय सहित उसके भाई अजय यादव तथा एक अन्य रिश्तेदार मनोज यादव को उनके घर से अगवा करके ले गए थे।

इनमें से उन्होंने अजय और मनोज की पिटाई करने के बाद उन्हें उसी गांव में छोड दिया जबकि संजय को अपने साथ अगवाकर ले जाने के बाद उसकी चाकर गांव के समीप गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने टीपीसी द्वारा जन अदालत लगाकर संजय की हत्या किए जाने की बात से इंकार करते हुए बताया कि संजय का शव शुक्रवार सुबह डुमरिया-हरिहरगंज मुख्यमार्ग पर पडा हुआ मिला।

ओमप्रकाश ने बताया कि संजय के शरीर में तीन गोलियां लगी हैं और उनके शव के पास से कारतूस के तीन खोखे और नक्सलियों द्वारा छोडा गया एक हस्तलिखित पर्चा बरामद हुआ है जिसमें संजय पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के लिए मुखबिरी करने तथा टीपीसी सदस्य रविंद्र गंजू की माओवादियों द्वारा की गई हत्या का बदला लेने की बात कही गई है।

उल्लेखनीय है कि संजय के चचेरे भाई सरेखा यादव युवा राजद के प्रखंड नेता हैं। मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर कल डुमरिया-हरिहरगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था जो कि बाद में पुलिस एवं प्रशासन के आश्वासन पर समाप्त हुआ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad