Advertisement

मालदा हिंसा पर संघ और भाजपा नेताओं की बैठक

पश्चिम बंगाल में मालदा में हुए हिंसा को लेकर प्रदेश भाजपा और संघ के प्रमुख नेताओं की दो दिवसीय बैठक कोलकाता में हो रही है। जिसमें मालदा में हुई ‌हिंसा को लेकर आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।
मालदा हिंसा पर संघ और भाजपा नेताओं की बैठक

 सूत्रों के मुताबिक बैठक में भाजपा की ओर से संगठन मंत्री रामलाल, कैलाश विजयवर्गीय, शिवप्रकाश और संघ की ओर से सह सर कार्यवाह कृष्‍ण गोपाल शामिल हो रहे है। इसके अलावा बंगाल भाजपा कोर ग्रुप और संघ के कोर ग्रुप के नेता भी बैठक में मौजूद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक बैठक में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी।

गौरतलब है कि अल्पसंख्यक संगठनों द्वारा हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी के बयान को लेकर रैली निकाली जा रही थी। रैली के दौरान भीड़ हिंसक हो गई और सरकारी वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया। बाद में पुलिस ने दस आरोपियों को हिरासत में लिया। इसे लेकर भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार की भूमिका पर सवाल उठाया। मालदा जा रहे कई भाजपा नेताओं को जाने भी नहीं दिया गया।

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कहते हैं कि इस तरह की घटनाएं देश के लिए चिंताजनक है और राज्य सरकार इसे रोकने में विफल रही है। विजयवर्गीय कहते हैं कि मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad