Advertisement

सत्तादल के विधायक ने अपनी ही सरकार के उद्योगमंत्री को घेरा

राजस्थान विधानसभा में आज भाजपा विधायक संदीप शर्मा ने अपनी ही सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि रिसर्जेंट राजस्थान के दौरान कोटा में 16 उद्योग लगाने के लिए सहमतिपत्रों पर हस्ताक्षर हुए थे, लेकिन उनमें से एक भी धरातल पर नहीं उतरा।
सत्तादल के विधायक ने अपनी ही सरकार के उद्योगमंत्री को घेरा

       प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक ने उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत से यह पूरक प्रश्न किया। उद्योग मंत्री ने इसका सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा, यह सभी प्रक्रियाधीन हैं लेकिन किस स्तर पर हैं इसकी जानकारी नहीं दी।

   उद्योग मंत्री ने पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि जिसकी आयु 45 वर्ष है सरकार उसको भी युवा मानती है, केवल 21-22 वर्ष आयु के व्यक्ति को नहीं।

   उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले दिनों में युवा उद्योगपतियों के माध्यम से स्वरोजगार के क्षेत्र में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। सरकार ने युवाओं को उद्योग स्थापित करने के लिए संचालित रिण योजना में अधिकतम आयु 45 वर्ष रखी है।

   शेखावत ने माना कि कोटा में सरकारी भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने में देरी हो रही है। सरकार ने वन क्षेत्र की भूमि लेने के लिए पर्यावरण मंजूरी के वास्ते प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा है। मंजूरी मिलने पर वन क्षेत्र की भूमि लेकर औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की कार्यवाही की जाएगी।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad