Advertisement

अमित शाह ने शुरू की संसदीय पारी, स्मृति ईरानी ने ली संस्कृत में शपथ

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार से अपनी संसदीय पारी की शुरुआत कर दी है। आज उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता ग्रहण की।
अमित शाह ने शुरू की संसदीय पारी, स्मृति ईरानी ने ली संस्कृत में शपथ

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भ्‍ााजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली। अमित शाह पहली बार राज्यसभा के सांसद बने हैं। दोनों को ही सभापति वेंकैया नायडू ने शपथ दिलाई। स्मृति ईरानी ने संस्कृत में शपथ ली। अमित शाह सांसद बनने से पहले गुजरात विधानसभा में पांच बार विधायक रह चुके हैं।

 

बता दें कि आठ अगस्त को गुजरात में राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए थे। कांग्रेस की शिकायत के बाद दो विधायकों के वोट चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया था। चुनाव में कुल 176 वोट पड़े थे, जिनमें से दो वोट रद्द होने के बाद 174 की काउंटिंग की गई थी।

यहां कांग्रेस के अहमद पटेल ने 44 वोट हासिल कर जीत दर्ज की। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार बलवंत राजपूत को शिकस्त दी थी। अमित शाह को 46 वोट मिले थे जबकि बलवंत सिंह राजपूत को महज 38 वोट मिले थे। तो वहीं, स्मृति ईरानी ने भ्‍ाी 46 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थ्‍ाी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad