बीजेपी का कहना है कि नीतीश कुमार बड़ी चतुराई से राजनीति कर रहें है इसीलिए उन्होंने आरजेडी को वक्त दिया है। बीजेपी नेता गोपाल नारायण ने कहा कि सीबीआई के छापों और एफआईआर के बाद सब साफ हो गया है कि लालू और उनके परिवार ने भ्रष्टाचार किया है। लेकिन नीतीश कुमार बिहार के लोगों की आंखों में धूल झोक रहें है। बीजेपी नेता अश्वनी कुमार का कहना है कि नीतीश कुमार अब लालू यादव और उनके परिवार को क्लीन चिट देने की कोशिश कर रहें है। उनका कहा कि यह बड़ा ही हास्यास्पद है कि भ्रष्टाचार के इतने गंभीर आरोपों के बाद भी नीतीश कुछ नहीं कर रहें है। अश्वनी कुमार ने कहा कि लालू और उसके परिवार ने बिहार को शर्मिंदा किया है। गौरतलब है कि रांची के होटल की भूमि को लेकर लेकर लालू,उनकी पत्नी राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर आरोप लगे हैं। हालांकि जेडीयू ने तेजस्वी यादव से इस्तीफा नहीं मांगा है लेकिन कहा कि वो इन आरोपों के खिलाफ चार दिनों में अपने तथ्य सामने रखें। जेडीयू की मीटिंग के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि हम जानते है कि किस तरह से गठबंधन धर्म निभाया जाता है और इसके लिए किस तरह त्याग किया जाता है।
हालांकि आरजेडी ने तेजस्वी यादव के इस्तीफे से साफ इंकार किया है और कहा है बिहार के डिप्टी सीएम के रूप में उनके काम को जनता स्वीकार कर रही है। बिहार आरजेडी अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्बे ने कहा कि अपने कार्यकाल में तेजस्वी यादव के ऊपर कोई भी आरोप नहीं लगा है।