सपा के मामले में प्रतिक्रिया पूछने पर, ममता ने यहां राज्य सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, यह सपा का आंतरिक मामला है। मैं इसपर कुछ नहीं कहना चाहती। उन्होंने कहा, लेकिन जो भी जीते, चाहे बसपा या सपा, बस भाजपा को एक भी वोट नहीं मिलना चाहिए। वे (मोदी सरकार) मायावती को धमकी दे रहे हैं। वे उन्हें धमकी दे रहे हैं जिन्होंने उनके (नोटबंदी के) फैसले का विरोध किया है। वे सिर्फ झूठ और अफवाह फैला रहे हैं। वे गोएबेल्स के सिद्धांतों में विश्वास करते हैं।
ममता ने पिछले महीने लखनऊ में नोटबंदी के खिलाफ एक जनसभा को संबोधित किया था जिसमें उत्तर प्रदेश के मंत्रियों ने हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा, वे (भाजपा) रोज गलतियां कर रहे हैं। उन्होंने बिहार में गलती की जहां लालू प्रसाद और नीतीश कुमार चुनाव जीत गए।
भगवा पार्टी पर अपने हमले जारी रखते हुए ममता ने कहा, जयललिता के निधन के सात दिनों के भीतर उन्होंने छापेमारी की है (तमिलनाडु के मुख्य सचिव पर)। यदि चन्द्रबाबु नायडू आवाज उठाएंगे तो उनके खिलाफ भी छापामारी करेंगे।
भाषा