Advertisement

वीडियो: किसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी गई काली स्याही, बेंगलुरू में कर रहे थे प्रेस कॉन्फ्रेंस

किसान नेता राकेश टिकैत के ऊपर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में स्याही फेंकी गई है। प्रेस वार्ता के...
वीडियो: किसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी गई काली स्याही, बेंगलुरू में कर रहे थे प्रेस कॉन्फ्रेंस

किसान नेता राकेश टिकैत के ऊपर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में स्याही फेंकी गई है। प्रेस वार्ता के दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया। वहीं इस घटना के बाद कार्यक्रम में जमकर एक दूसरे के ऊपर कुर्सियां फेंकी गईं। 

इस घटना के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि स्थानीय पुलिस की ओर से यहां कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है। यह सरकार की मिलीभगत से किया गया है।

यहां देखें वीडियो- 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टिकैत पर स्याही फेंकने के बाद उनके समर्थकों ने शख्स को पकड़ लिया। इसके बाद द्रशेखर के समर्थक और राकेश टिकैत के समर्थक के बीच जमकर कुर्सियां चलने लगीं। दोनों ओर से हाथापाई की भी खबर है।

दरअसल सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत बेंगलुरु प्रेस क्लब के गांधी भवन में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान अचानक से उन पर स्‍याही फेंक दी ई। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने स्याही फेंकने को लेकर कर्नाटक की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad