Advertisement

अफसरों के ड्राइवर और रसोइया खेल रहे थे जुआ, कमिश्नर ने पकड़वाया

कानपुर जोन के कमिश्नर मोहम्मद इफ्तिखारूद्दीन के सरकारी बंगले पर जुआ खेल रहे आठ सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए सभी लोग उन अधिकारियों के ड्राइवर और अन्य कर्मचारी थे, जिनके साथ कमिश्नर अपने कार्यालय में बैठक कर रहे थे। इन कर्मचारियों के जुआ खेलने की खबर मिलते ही कमिश्नर ने खुद पुलिस को बुलाकर इनको रंगे हाथों पकड़वाया। पकड़े गये इन कर्मचारियों के पास से करीब 13 हजार नगद, ताश की गड्डी और मोबाइल फोन बरामद हुये हैं।
अफसरों के ड्राइवर और रसोइया खेल रहे थे जुआ, कमिश्नर ने पकड़वाया

कानपुर पुलिस के सहायक पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि शुक्रवार शाम अपने सरकारी आवास में कमिश्नर इफ्तिखारूद्दीन जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। तभी उन्हें मालूम हुआ कि उनके साथ बैठे अधिकारियों के डाइवर और अन्य कर्मचारी आवास के अंदर ही छिप कर जुआ खेल रहे हैं। इफ्तिखारूद्दीन ने माथुर को इसकी सूचना दी जिन्होंने पुलिस अधिकारियों का एक दल मौके पर भेजा। पुलिस दल ने वहां आठ कर्मचारियों को जुआ खेलते हुये पाया। पुलिस को देखते ही यह कर्मचारी भागने लगे लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया।

पकड़े गये लोगों में केडीए के चीफ इंजीनियर के ड्राइवर सुभाष कमल और मोहम्मद अली,  डीएम का रसोईया केसर सिंह,  कमिश्नर के स्कार्ट का ड्राइवर रमेश यादव, डिप्टी सीएमओ का डाइवर प्रताप सिंह, सफाई कर्मचारी निर्मल वाल्मिकी, केडीए के इंजीनियर का ड्राइवर जितेंद्र यादव तथा एक निजी छायाकार सुनील सिंह शामिल है। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के आदेश दिये गये हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad