त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति गिराए जाने से शुरू हुआ मूर्ति तोड़ने का सिलसिला फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूपी में पिछले दिनों में महापुरुषों की मूर्तियों को ध्वस्त करने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अब यूपी में ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। इस बार आजमगढ़ जिले में बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी गई है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के राजापट्टी गांव के पास आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी गई है। प्रतिमा तोड़े जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है और वहां तनाव का माहौल बना हुआ है। तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया है।
BR #Ambedkar 's statue vandalized in Azamgarh, police at the spot pic.twitter.com/QkrehFKMis
— ANI UP (@ANINewsUP) March 10, 2018
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई राज्यों में आंबेडकर की प्रतिमाओं को निशाना बनाया गया है। हाल ही में उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के एक गांव में भी असामाजिक तत्वों ने आंबेडकर की मूर्ति तोड़ दी।
त्रिपुरा में लेनिन के बाद, तमिलनाडु में पेरियार, कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी, केरल में महात्मा गांधी, यूपी में आंबेडकर की मूर्तियां निशाने पर हैं। यही नहीं कुछ दिन पहले यूपी के बलिया जिले में भगवान हनुमान की मूर्ति के साथ भी छेड़छाड़ की घटना सामने आ चुकी है।