गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री इस आशय का प्रस्ताव दिया कि आजम खान के विभाग में होने वाली नियुक्तियां अब सीधे मंत्रालय करेगा इसमें अधीनस्थ सेवा चयन आयोग बोर्ड की कोई जरूरत नहीं होगी। गौरतलब है कि अमर सिंह की समाजवादी पार्टी में वापसी से खान नाराज चल रहे थे। इसलिए उनको खुश करने के लिए नियुक्तियों का जिम्मा दे दिया गया। उत्तर प्रदेश जल निगम में 853 जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती होनी है। इसके साथ ही नगर विकास के अधीन 40 हजार सफाईकर्मियों की भर्ती का रास्ता भी साफ हो गया है।
कैबिनेट ने नियुक्तियों के अलावा 33 अन्य प्रस्तावों पर भी मुहर लगी। जिसमें सैफई में पांच सौ बेड का अस्पताल, अंग्रेजी शराब को ट्रैटा पैक में लाने का भी प्रस्ताव पास हुआ। साथ ही युवाओं को रोजगार देने,कौशल विकास योजनाओं को बढ़ाने पर भी जोर दिया गया।