Advertisement

रवि की मौत की जांच सीबीआई को

कर्नाटक सरकार ने आईएएस ऑफिसर डी.के. रवि की मौत का मामला सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है। सोमवार को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने राज्य विधानसभा में यह घोषणा की। विपक्षी दल और रवि के परिवार के लोग शुरू से ही मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे थे जबकि सरकार ऐसा नहीं चाहती थी।
रवि की मौत की जांच सीबीआई को

सिद्धरमैया ने कहा कि वह रवि के माता-पिता और जनता की मांग पर यह मामला सीबीआई को सौंप रहे हैं। सरकार लोगों की भावना का सम्मान करती है और चाहती है कि सच सामने आए।

कर्नाटक सरकार ने सीआईडी को जांच सौंप दी थी और सोमवार को सीआईडी जांच की आरंभिक रिपोर्ट विधानसभा में रखने की घोषणा की थी मगर कर्नाटक हाईकोई ने इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करने पर अंतरिम रोक लगा दी है जिसके कारण सरकार अब यह रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं कर पाएगी। रवि की परिचित महिला आईएएस ऑफिसर जिन्हें अपनी मौत वाले दिन रवि ने 44 बार फोन किया था, उनके पति की याचिका पर रविवार को विशेष रूप से सुनवाई कर हाईकोर्ट ने अपना अंतरिम आदेश दिया था। कोर्ट ने इस मामले में सोमवार को मुख्य सचिव और पुलिस प्रमुख को अपना पक्ष रखने का भी निर्देश दिया था। 

राज्य सरकार इस मामले को सीबीआई को सौंपने से बचती रही है लेकिन हर ओर से पड़ रहे दबाव के बाद सोमवार को सरकार इस मामले को सीबीआई को सौंपने को तैयार हुई। खुद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी मुख्यमंत्री से मामले को सीबीआई को सौंपने को कहा था। खनन, रेत और बिल्डर माफिया के खिलाफ लगातार लोहा लेने वाले रवि 16 मार्च को अपने कमरे में मृत पाए गए थे। पुलिस इसे आत्महत्या करार दे रही है जबकि रवि के परिजनों का कहना था कि उन्हें कई दिनों से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं।

 

संबंधित खबरें

रवि की मौत की सीबीआइ जांच कराए कर्नाटक सरकारः सोनिया

रवि की मौत के पीछे रंजिश या मोहब्बत?

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad