Advertisement

केंद्र देगा दिल्ली को 700 करोड़

दिल्ली के आईटीओ पर बने छठ घाट कर दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा और केंद्रीय जल मंत्री उमा भारती कल करेंगे घोषणा
केंद्र देगा दिल्ली को 700 करोड़

केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच जो लंबे समय से खींचतान कल यानी 7 मई को उस समय थम सकती है जब केंद्र सरकार की जल संसाधन, नदी विकास और गंगा सफाई मंत्री उमा भारती केंद्र और दिल्ली के जल तथा पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा मिलकर दिल्ली के बहुप्रतीक्षित 700 करोड़ रुपये की योजना की घोषणा करेंगे। कल दोनों मंत्री दिल्ली के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, ट्रेश स्टीमर और छठ घाट के सौंदर्यीकरण की घोषणा करेंगे।

इस बारे में दिल्ली के पर्यटन, संस्कृति और जल मंत्री कपिल मिश्रा ने आउटलुक को बताया कि दिल्ली के आईटीओ पर बने छठ घाट पर कल यह घोषणा की जाएगी। तकरीबन एक साल के भीतर छठ घाट का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, इसे सुविधा संपन्न बनाया जाएगा। दिल्ली में सीवरेज ट्रीटेंट प्लांट को स्थापित करने की मांग भी बहुत पुरानी है और इसे वेस्ट मैनेजमेंट को सुचारू करने के लिए बेहद जरूरी माना जा रहा है। इसीलिए केंद्र सरकार इसके लिए तैयार हो गई है। इसके साथ ही यमुना की सतह पर जो गंदगी तैरती रहती है, उसे हटाने के लिए ट्रेश स्टीमर भी उतारा जाएगा। यमुना को साफ करने की दिशा में यह बहुप्रतिक्षित कदम है।

वैसे यह देखना दिलचस्प है कि दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार दिल्ली को यमुना की सफाई साथ-साथ ले आई है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad