Advertisement

चीफ जस्टिस कार पूलिंग को तैयार, केजरीवाल बोले- थैंक्‍यू माई लॉर्ड

दिल्‍ली को दमघोंटू प्रदूषण से बचाने के लिए सम, विषम नंबर के आधार पर एक दिन छोड़कर गाड़ियां चलाने की योजना को भारत के चीफ जस्टिस से महत्‍वपूर्ण समर्थन मिला है।
चीफ जस्टिस कार पूलिंग को तैयार, केजरीवाल बोले- थैंक्‍यू माई लॉर्ड

दिल्‍ली में एक दिन सम और दूसरे दिन विषम रजिस्‍ट्रेशन संख्‍या वाले वाहनों को चलाने के फैसले के बारे में चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने कहा कि अगर इससे प्रदूषण घटाने में मदद मिलती है तो इसका पालन किया जाएगा। उनका कहना है कि समस्‍या गंभीर है और प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए बड़े कदम उठाने की जरूरत है।

यह पूछे जाने पर कि क्‍या शीर्ष अदालत के न्यायाधीश एक दिन छोड़कर कार चलाने के नियम का पालन करेंगे, उन्‍होंने कहा कि अगर इससे प्रदूषण घटाने में मदद मिलती है तो हम ऐसा करना पसंद करेंगे। इसमें कोई मुश्किल नहीं है। कम से कम इतना तो हम कर ही सकते हैं। यह कोई त्‍याग नहीं है बल्कि एक संकेत है कि जज ऐसा कर रहे हैं। जस्टिस ठाकुर ने कहा कि वह अपने पड़ोसी जस्टिस एके सिकरी के साथ कार साझा कर सकते हैं। 

गौरतलब है कि एक जनवरी से राजधानी में लोगों को महीने में सिर्फ 15 दिन एक वाहन चलाने की छूट देने के फैसले को लेकर केजरीवाल सरकार कई सवालों से घिरी है। लेकिन इस फैसले को देश के चीफ जस्टिस का समर्थन मिलने से दिल्‍ली सरकार की राह आसान हो सकती है। 

केजरीवाल ने दिया धन्‍यवाद

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक दिन छोड़कर गाड़‍ियां चलाने के मुद्दे पर समर्थन के लिए चीफ जस्टिस को धन्यवाद दिया है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, "चीफ जस्टिस के ऑड और इवेन नंबर की गाड़ियां चलाए जाने के फॉर्मूले का समर्थन करने का स्वागत करता हूं। अगर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस भी कार पूल करें तो इसे लाखों लोग फॉलो करेंगे, थैक्य यू माई लार्ड।" 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad