मंत्रिमंडल में शामिल किए गए नए मंत्रियों में तंगा ब्यालिन, राजेश टाचो, नबाम रेबिया, होनचुन नगांदम, वांगकी लोवांग, कामलुंग मोसांग, तपांग तालोह, कुमार वाई, तकाम पारिओ और जोमदे केना।
उप मुख्यमंंत्री चोवना मेन, विधानसभा अध्यक्ष तेनजिंग नोबुुर थोंगदोक, लोकसभा सांसद निनोंग एरिंग, पूर्व मुख्यमंत्राी नबाम तुकी, पार्टी के विधायक और वरिष्ठ नौकरशाह तथा पुलिस अधिकारी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे।
खांडू ने 17 जुलाई को प्रदेश के नौवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया था। मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह तुरंत नहीं हो सका क्योंकि त्रिपुरा का प्रभार संभाल रहे राज्यपाल उस दौरान प्रदेश में मौजूद नहीं थे।