Advertisement

बिहार में बम विस्फोट में सात बच्चे घायल

बिहार में भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी मुहल्ला में शनिवार को एक बम के विस्फोट होने से सात बच्चे घायल हो गए।
बिहार में बम विस्फोट में सात बच्चे घायल

 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के कटहलबाड़ी मुहल्ला में कुछ बच्चे नगर निगम की ओर से पीने के पानी के लिए बनाए गए प्याऊ के निकट खेल रहे थे। तभी एक बच्चे की नजर प्याऊ के ऊपर गेंद के आकार की वस्तु पर गई। बच्चों ने सोचा कि गेंद है। एक बच्चा गेंद समझकर उसे उठाने गया तभी वह फट गया और वहां मौजूद सात बच्चे घायल हो गए।
 
 घायलों को भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है जहां एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बम झाड़ियों में छिपाकर रखा गया था जहां बच्चाें की गेंद चली गई थी और जब बच्चे गेंद लेने के लिए नजदीक गए तो विस्फोट हो गया। पुलिस अधीक्षक 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad