चीन ने एक बार फिर भारत को उकसाने वाली हरकतें की है। उसने अरुणाचल प्रदेश के एक हिस्से में निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। राज्य के किबिथु की दूसरी ओर टाटू में चीन ने कई ढांचे तैयार कर लिए हैं। इनमें चीनी सेना (पीएलए) के कैंप और घर भी शामिल हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ ने इनसे जुड़ी कई तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों में चीनी निर्माण को साफ तौर पर देखा जा सकता है।
#Chinese infrastructure, including new People's Liberation Army (#PLA) camp & houses in #Tatu, on the other side of #ArunachalPradesh's Kibithu. pic.twitter.com/ncTuGWa25p
— ANI (@ANI) March 31, 2018
एनएआइ एक अन्य तस्वीर में यह भी दिखाया गया है कि चीन ने किस तरह से टाटू में दूरसंचार टावर खड़े कर लिए हैं। इसके साथ ऐसे पोस्ट भी बनाए हैं जहां से वे सर्विलांस उपकरणों के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर नजर बनाए हुए हैं।
#Chinese telecommunications tower and observation post with surveillance equipment, a part of their infrastructure in #Tatu, which is on the other side of #ArunachalPradesh's Kibithu. pic.twitter.com/I0PAmh0ZHo
— ANI (@ANI) March 31, 2018
इससे पहले भूटान के दावे वाले क्षेत्र डोकलाम में भारतीय सेना द्वारा चीन के निर्माण कार्य को रोकने की वजह से पिछले साल जून में दोनों सेनाएं एक-दूसरे के आमने-सामने आ गई थीं। डोकलाम भारतीय सीमा के काफी नजदीक है, जो इसके पूर्वोत्तर भाग को देश के बाकी हिस्से से जोड़ता है। यह गतिरोध 73 दिनों के बाद 28 अगस्त को समाप्त हुआ था।
गौरतलब है कि भारत-चीन के बीच लंबी सीमा तीन क्षेत्रों में विभक्त है। पश्चिमी क्षेत्र लद्दाख और अक्साई चीन के बीच है, मध्य क्षेत्र उत्तराखंड और तिब्बत के बीच है और पूर्वी क्षेत्र तिब्बत को सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश से अगल करता है।