Advertisement

चीन ने अरुणाचल में बनाए पीएलए के कैंप

चीन ने एक बार फिर भारत को उकसाने वाली हरकतें की है। उसने अरुणाचल प्रदेश के एक हिस्से में निर्माण कार्य...
चीन ने अरुणाचल में बनाए पीएलए के कैंप

चीन ने एक बार फिर भारत को उकसाने वाली हरकतें की है। उसने अरुणाचल प्रदेश के एक हिस्से में निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। राज्य के किबिथु की दूसरी ओर टाटू में चीन ने कई ढांचे तैयार कर लिए हैं। इनमें चीनी सेना (पीएलए) के कैंप और घर भी शामिल हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ ने इनसे जुड़ी कई तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों में चीनी निर्माण को साफ तौर पर देखा जा सकता है।


एनएआइ एक अन्य तस्वीर में यह भी दिखाया गया है कि चीन ने किस तरह से टाटू में दूरसंचार टावर खड़े कर लिए हैं। इसके साथ ऐसे पोस्ट भी बनाए हैं जहां से वे सर्विलांस उपकरणों के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर नजर बनाए हुए हैं।


इससे पहले भूटान के दावे वाले क्षेत्र डोकलाम में भारतीय सेना द्वारा चीन के निर्माण कार्य को रोकने की वजह से पिछले साल जून में दोनों सेनाएं एक-दूसरे के आमने-सामने आ गई थीं। डोकलाम भारतीय सीमा के काफी नजदीक है, जो इसके पूर्वोत्तर भाग को देश के बाकी हिस्से से जोड़ता है। यह गतिरोध 73 दिनों के बाद 28 अगस्त को समाप्त हुआ था।

गौरतलब है कि भारत-चीन के बीच लंबी सीमा तीन क्षेत्रों में विभक्त है। पश्चिमी क्षेत्र लद्दाख और अक्साई चीन के बीच है, मध्य क्षेत्र उत्तराखंड और तिब्बत के बीच है और पूर्वी क्षेत्र तिब्बत को सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश से अगल करता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad