गत 9 अप्रैल को श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुए मतदान के बाद से यहां के तीन वीडियो वायरल हो गए हैं।
इनमें से एक वीडियो में कुछ युवक सीआरपीएफ के जवानों के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। दूसरे वीडियो में मतदान केंद्र के बाहर सुरक्षाकर्मी पथराव करने वाले एक प्रदर्शनकारी को बेहद नजदीक से गोली मारते हुए देखा जा सकता है। एक अन्य वीडियो में सुरक्षाबलों ने पथराव से बचने के लिए एक युवक को ढाल बनाकर जीप के आगे बांधा हुआ है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इन वीडियो को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इन्हें राज्य में बिगड़ती कानूनी व्यवस्था की स्थिति के सबूत के तौर पर देखा जा रहा है।