मेट्रो, डीटीसी और क्लस्टर स्कीम की बसों में अब कॉमन मोबिलिटी कार्ड (सीएमसी)) से सफर कर सकेंगे। सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस योजना को लांच कर इसकी शुरुआत की। इसके लिए डीटीसी की दो बसें और एक क्लस्टर बस दिल्ली सचिवालय से राजघाट के बीच चलाई गई।
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के मुताबिक, शुरुआत में डीटीसी की दो सौ बसों और कलस्टर स्कीम की 50 बसों में मेट्रो कार्ड से सफर कर सकेंगे। एक महीने की समीक्षा के बाद पहली अप्रैल से यह सभी बसों में मान्य हो जाएगा। दिल्ली सरकार और डीएमआरसी के बीच एमओयू होने के बाद यह कॉमन कार्ड जारी किया गया है। इससे पहले इस कार्ड का ट्रायल भी किया गया। मालूम हो कि डीटीसी की इस समय 39 सौ से ज्यादा और क्लस्टर स्कीम की 16 सौ बसें हैं। हालाकि योजना को पिछले साल शुरू किया जाना था लेकिन कुछ तकनीकी समस्याओँ के कारण शुरु नहीं किया जा सका।