अभिनय से राजनीति में कदम रखने वाले कमल हासन एक बार फिर अपने बयान की वजह से सुर्खियों में हैं। एएनआई के मुताबिक, कमल हासन, तमिल बिग बॉस और विजय टीवी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। उन पर आरोप है कि विजय टीवी पर प्रसारित होने वाले तमिल 'बिग बॉस 2' शो के दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को तानाशाह की तरह बताया है।
बता दें कि कमल हासन की फिल्म 'विश्वरूपम 2' अगले हफ्ते रिलीज हो रही है और इस बीच कमल हासन जमकर अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं। फिल्म 'विश्वरूपम 2' इसी महीने 10 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म की थीम आतंकवाद और देशप्रेम है। फिल्म में कमल हासन ने न सिर्फ एक्टिंग की है बल्कि फिल्म के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, एक्टर और लेखक का रोल भी निभाया है।
Chennai: Complaint registered against Kamal Haasan, Bigg Boss 2 (Tamil) and Vijay TV. Complainant alleged that Haasan portrayed former CM Jayalalithaa as a dictator during the show. #TamilNadu (File pic) pic.twitter.com/QcJwpcXQf3
— ANI (@ANI) August 2, 2018