कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि से मिलने जाएंगे। वह इस दौरान उनकी तबीयत के बारे में जानकारी लेंगे। एम करुणानिधि को तबीयत खराब होने के बाद चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक, फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर बनी हुई है।
पिछले दिनों दक्षिण की राजनीति के कद्दावर नेता तथा डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक, उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
उधर, अस्पताल के बाहर करुणानिधि के समर्थकों का हुजूम उमड़ा हुआ है। ट्रैफिक खुलवाने के लिए पुलिस को हल्के बल का प्रयोग भी करना पड़ा। भारी संख्या में पुलिसबल भी अस्पताल के बाहर मौजूद है।
करुणानिधि का हालचाल जानने के लिए देशभर के तमाम नेताओं का तांता लगा हुआ है। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी अस्पताल जाकर उनका हाल जाना। यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन से पीड़ित करुणानिधि को ब्लड प्रेशर में कमी के बाद शुक्रवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था।