Advertisement

बेंगलुरु: अम्मा कैंटीन की तर्ज पर राहुल ने किया इंदिरा कैंटीन का उद्घाटन, 10 रुपए में मिलेगा खाना

इंदिरा कैंटीन में महज 10 रुपए में भरपेट खाना उपलब्ध होगा।
बेंगलुरु: अम्मा कैंटीन की तर्ज पर राहुल ने किया इंदिरा कैंटीन का उद्घाटन, 10 रुपए में मिलेगा खाना

बुधवार को बेंगलुरु में इंदिरा कैंटीन का शुभारंभ किया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इसकी शुरुआत की।


कैंटीन का उद्घाटन करने के बाद राहुल गांधी यहां एक सभा को भी संबोधित करेंगे। इसे लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट भी किया है।

बताया जा रहा है कि श्रमिकों, गरीब प्रवासियों और अन्य लोगों को खाना उपलब्ध कराने के लिए सीएम सिद्धारमैया ने पूरे बेंगलुरु में इस कैंटीन के शुभारंभ की घोषणा की थी। इसमें लोगों को सिर्फ 10 रुपए में भरपेट खाना उपलब्ध होगा। स्वतंत्रता दिवस के दिन सिद्धारमैया ने कहा था, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि बुधवार से बेंगलुरु में इंदिरा कैंटीन शुरू होने जा रही है।”

उन्होंने कहा कि शुरुआती चरण में यहां 5 रुपए में नाश्ता और 10 रुपए में दिन और रात का खाना मिलेगा। इस कैंटीन के लोगों पर प्रभाव को देखकर वे इसे अन्य शहरों और कस्बों में शुरू करने पर विचार करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad