बुधवार को बेंगलुरु में इंदिरा कैंटीन का शुभारंभ किया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इसकी शुरुआत की।
Karnataka: Congress Vice President Rahul Gandhi launches 'Indira Canteen' in Bengaluru pic.twitter.com/awfyykPzZB
— ANI (@ANI) 16 August 2017
कैंटीन का उद्घाटन करने के बाद राहुल गांधी यहां एक सभा को भी संबोधित करेंगे। इसे लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट भी किया है।
Looking forward to attend the inaugural function of Indira Canteen and public meeting in Bengaluru today
— Office of RG (@OfficeOfRG) 16 August 2017
बताया जा रहा है कि श्रमिकों, गरीब प्रवासियों और अन्य लोगों को खाना उपलब्ध कराने के लिए सीएम सिद्धारमैया ने पूरे बेंगलुरु में इस कैंटीन के शुभारंभ की घोषणा की थी। इसमें लोगों को सिर्फ 10 रुपए में भरपेट खाना उपलब्ध होगा। स्वतंत्रता दिवस के दिन सिद्धारमैया ने कहा था, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि बुधवार से बेंगलुरु में इंदिरा कैंटीन शुरू होने जा रही है।”
उन्होंने कहा कि शुरुआती चरण में यहां 5 रुपए में नाश्ता और 10 रुपए में दिन और रात का खाना मिलेगा। इस कैंटीन के लोगों पर प्रभाव को देखकर वे इसे अन्य शहरों और कस्बों में शुरू करने पर विचार करेंगे।