स्पीड मीटर, हाई वे पुलिस इन सब की तैनाती के बावजूद आगरा एक्सप्रेस वे पर हादसे कुछ कुछ अन्तराल पर होते रहते हैं। अब शुक्रवार की सुबह आगरा से लखनऊ आ रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन दर्ज़न यात्री गम्भीर घायल हो गए और अब वे अस्पताल में जिन्दगी मौत के बीच लडाई लड़ रहे है।
आज सुबह करीब पाँच बजे आगरा से लखनऊ जा रही प्राइवेट बस संख्या UP15 DT 9720 अचानक डिवाइडर से टकरा कर एक्सप्रेसवे से नीचे जा गिरी । जानकारी के मुताबिक बस चालक को नीद की झपकी आने से हुआ हादसा ।बस में सवार 36 लोग बुरी तरह से घायल बताये गए है।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औरास मे कराया गया भर्ती। ईलाज के दौरान राहुल पुत्र राम बहादुर कुशवाहा उम्र करीब 24 वर्ष जिला मुजफरनगर की मौत हो गयी गम्भीर रूप से घायल 14 लोगो को ट्रामा सेंटर लखनऊ किया गया रेफर
बाकी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद उनके घर भेज दिया गया । बताया जा रहा है ये घटना आगरा से 272 किलोमीटर का सफर तय कर उन्नाव के पास हुआ।
यह वही एक्सप्रेस वे है जो अपने शानदार बनावट और मजबूती से सुर्खियो मे रहा ,यहा भारतीय वायु सेना के जंगी जहाज़ मिग उतरे और इस एक्सप्रेस वे को बेमिसाल साबित किया ।पर इन पर चलने वाले वाहन के ऐक्सीडेंट की संख्या को रोकना एक बड़ी चुनवती बनी हुई है।