कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए और बढ़ाया दिया गया है।. पिछले दो हफ्ते से दिल्ली में लॉकडाउन लागू है, जिसकी मियाद सोमवार सुबह पांच बजे खत्म हो रही है। अब 10 मई सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
जानकारी के मुताबिक इस दौरान भी पहले जैसी पाबंदियां ही लागू रहेंगी। लॉकडाउन के दौरान यानी ज़रूरी सेवाओं को पहले जैसी मंज़ूरी होगी, हालांकि बाकी तमाम चीज़ों पर सख्ती से पाबंदी रहेगी।
दिल्ली में कोरोना वायरस की चेन तोड़ने और स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए सरकार ने लॉकडाउन का एलान किया था हालांकि न तो कोरोना की रफ्तार में कोई कमी दिखी है और न ही स्वास्थ्य सुविधाएं पटरी पर दिख रही हैं। आज ही ऑक्सीजन की कमी से बत्रा अस्पताल में 12 कोकोना संक्रमितों की मौत हो गई।
शुक्रवार को 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 27,047 नए मामले आए, 375 मरीजों की मौत हुो गई। पिछले एक हफ्ते से कोरोना के मामलों में कोई खास गिरावट नहीं आई। इसी वजह से लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है।