Advertisement

कोरोनाः हरियाणा में नाइट कर्फ्यू का ऐलान, रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगी पाबंदी

देशभर में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।  हरियाणा में भी बढ़ते मामलों के बीच आज से...
कोरोनाः हरियाणा में नाइट कर्फ्यू का ऐलान,  रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगी पाबंदी

देशभर में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।  हरियाणा में भी बढ़ते मामलों के बीच आज से नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है। गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर कहा कि बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए हरियाणा में नाइट कर्फ्यू हर दिन रात 9 बजे सुबह 5 बजे तक अगले आदेश तक जारी रहेगा। इस दौरान जरूरी सेवाओं को छूट दी गई है।

राज्य में कोरोना के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को कोरोना के 3,440 नए मामले सामने आए थे और 16 मरीजों की मौत हुई थी. हरियाणा में अब तक 3,16,881 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

देश में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 1,68,912 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,35,27,717 हो गई है। वहीं अब तक 1,70,179 मरीजों की मौत हुई है।

पिछले कुछ हफ्तों में विभिन्न राज्यों ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत कई राज्य नाइट कर्फ्यू समेत विभिन्न पाबंदियों को लागू कर चुके हैं। यूपी में लखनऊ, मुरादाबाद समेत विभिन्न शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि जिन जिलों में रोजाना 100 से अधिक कोरोना के केस मिल रहे हैं या फिर जहां पर कुल एक्टिव केस की संख्या 500 से अधिक है, वहां रात्रि नौ बजे से सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया जाए।, कर्नाटक में बीते शनिवार से बेंगलुरु, मैसूरु, मंगलुरु, कलबुर्गी समेत कई जिलों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया जा चुका है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad