Advertisement

मेजर गोगोई के खिलाफ आर्मी ने दिया कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश

मेजर गोगोई के खिलाफ आर्मी ने कार्रवाई तेज कर दी है। समाचार एजेंसी एएआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि...
मेजर गोगोई के खिलाफ आर्मी ने दिया कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश

मेजर गोगोई के खिलाफ आर्मी ने कार्रवाई तेज कर दी है। समाचार एजेंसी एएआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि आर्मी ने उनके खिलाफ कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया है। इससे पहले सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने कहा कि मेजर लीतल गोगोई यदि किसी अपराध में दोषी पाए गए तो उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी। पुलिस के अनुसार मेजर गोगोई ने 23 मई को 18 साल की एक महिला के साथ कथित रूप से श्रीनगर के होटल में जाना चाहते थे। इसके बाद उन्हें पुलिस ने कुछ समय के लिए हिरासत में लिया था। 

समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार आर्मी गुडविल स्कूल जाने के दौरान शुक्रवार को पहलगाम में पत्रकारों से बात करते हुए जनरल रावत ने कहा कि भारतीय सेना का कोई भी अधिकारी यदि किसी अपराध में दोषी पाया जाता है तो हम उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि मेजर गोगोई ने कुछ गलत किया है तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि उन्हें जितना जल्द हो सकेगा सजा दी जाएगी। यह सजा एक उदाहरण बनेगी।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मेजर गोगोई के मामले की जांच शुरू कर दी है। मेजर गोगोई पिछसे साल उस वक्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने पत्थरबाजी के दौरान अपनी गाड़ी की बोनट पर मानव ढाल के रूप में एक नागरिक को बांध लिया था।

गौरतलब है कि मेजर गोगोई होटल में एक महिला के साथ जाना चाहते थे, लेकिन होटल के स्टाफ ने उन्हें रोक दिया। इस बात को लेकर वहां कहा सुनी हुई और पुलिस बुलाई गई थी। थाने ले जाकर पुलिस ने महिला और मेजर गोगोई के बयान दर्ज किया और दोनों को छोड़ दिया था। लेकिन तभी से यह मामला सुर्खियों में है। आज खबर आई कि मेजर गोगोई ने उस कश्मीरी महिला के घर पर भी दबिश दी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad