Advertisement

राजधानी दिल्‍ली में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,028 नए केस, 27 लोगों ने गंवाई जान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों का ग्राफ एक बार फिर बढ़ता दिख रहा है। 24 घंटे में...
राजधानी दिल्‍ली में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,028 नए केस, 27 लोगों ने गंवाई जान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों का ग्राफ एक बार फिर बढ़ता दिख रहा है। 24 घंटे में यहां कोविड-19 के 3,028 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में कोरोना सक्रमण से कुल 27 लोगों की मौतें हुई है। ताजा मामले सामने आने के बाद एक्टिव केसेज अब बढ़कर 14,870 हो चुके हैं। वहीं, दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 4.73 फीसदी दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को 63982 लोगों की कोरोना जांच की गई जिनमें से 3028 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं 7679 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि 27 ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। इसी के साथ ही राजधानी में अबतक 25,919 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अबतक 18,35,979 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 17,95,190 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर घटकर 1.41 फीसदी हो गई है।

 

विभाग के अनुसार, दिल्ली में सक्रिय मरीज घटकर 14,870 रह गए हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 10,347 मरीज भर्ती हैं। वहीं, कोविड केयर सेंटर में 153, कोविड हेल्थ सेंटर 11 और दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 1331 मरीज भर्ती हैं। कोरोना संक्रमित में से आईसीयू में 526 मरीज, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 451 मरीज, वेंटिलेटर पर 99 मरीज भर्ती हैं। अस्पतालों में भर्ती 1027 मरीज दिल्ली के हैं और 304 मरीज बाहर से हैं।

 

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को 2683 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं कल भी 27 मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई थी।  दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए मंगलवार को 63982 टेस्ट हुए। इन लोगों की जांच के लिए आरटीपीसीआर से 52428 टेस्ट और रैपिड एंटीजनसे  11554 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक 35019278 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में घटते मामलों के साथ कंटेन्मेंट जोन की संख्या घटकर 35961 रह गई है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad