भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों जम्मू-कश्मीर में हैं। इस दौरान भारतीय सेना की तरफ से आयोजित चिनार क्रिकेट प्रीमियर लीग में धोनी चीफ गेस्ट बनकर पहुंचे। धोनी को देखने के लिए हजारों की तादाद में लोग वहां पहुंचे थे लेकिन इस दौरान धोनी को एक अजीब स्थिति से गुजरना पड़ा।
जब धोनी वहां पहुंचे तो मौजूद भीड़ ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के नाम के नारे लगाने लगे। लोगों ने उस दौरान बूम-बूम अफरीदी कहकर उनको चियर किया। शाहिद आफरीदी पाकिस्तान के साथ भारत में काफी लोकप्रिय हैं। इसका वीडियों काफी वायरल हो रहा है।
इससे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर धोनी ने बयान भी दिया था कि दोनों देशों के बीच यह सिर्फ क्रिकेट मैच नहीं रह जाता। इस बारे में सरकार फैसला करेगी।
धोनी भारतीय सेना में ऑनरेरी लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर हैं और वे एक सप्ताह के लिए जम्मू-कश्मीर गए हैं। इस दौरान धोनी श्रीनगर में स्कूली बच्चों के साथ भी मुलाकात की। इसके अलावा धोनी ने यहां के युवा क्रिकेटरों से मुलाकात कर उन्हें क्रिकेट के टिप्स भी दिए।