मौके पर पहुंचे अमरेली के पुलिस अधीक्षक राजेश परमार ने खबर की पुष्टि कर बताया कि अमरेली में वर्सादा गांव के सरपंच जयसुख मदहद पर तीन लोगों ने मंगलवार रात कथित तौर पर हमला कर दिया। इन लोगों ने पिछले साल उन्हें चुनाव नहीं लड़ने के प्रति धमकी दी थी।
परमार ने बताया कि मंगलवार रात मदहद को आरोपियों ने घर के निकट बुलाया और उन पर लोहे की छड़ और नुकीले हथियार से प्रहार किया।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित को अमरेली सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित पर हमला करने वाले तीनों लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है जिनमें दो आरोपी भाई हैं।
तीनों आरोपियों पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 34 (समान मंशा से कई लोगों द्वारा किया गया कृत्य) और एससी और एसटी (अत्याचार रोकथाम) कानून की धारा तीन (दो)(पांच) के तहत मामला दर्ज किया गया है। भाषा