Advertisement

बेटी के साथ अनोखी पहल

बेटियो की कमी से जूझ रहे हरियाणा राज्य में एक ग्राम पंचायत ने अनूठी पहल की है। पंचायत ने लोगों से अपनी बेटी के साथ सेल्फी खींच कर उसे प्रतियोगिता में भेजने के लिए कहा है। ‘सेल्फी लो और इनाम पाओ’ नामक इस प्रतियोगिता में चयनित तस्वीरों को पंचायत की ओर से इनाम दिया जाएगा।
बेटी के साथ अनोखी पहल

 जींद की बीबीपुर ग्राम पंचायत ने बेटी बचाने की यह नई मुहिम शुरू की है। गांव के सरपंच सुनील जागलान ने एक प्रतियोगिता रखी है जिसमें प्रदेश भर के लोग अपनी बेटी के साथ खींची गई सेल्फी भेज कर इनाम पा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 19 जून को पंजाब की 30 महिला सरपंच इस प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करेंगी। पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाली सेल्फी को ट्रॉफी , प्रशस्ति पत्र और नकद राशि प्रदान की जाएगी।

 

जागलान ने बताया कि तीन दिन में उनके व्हाट्स ऐप पर प्रदेश भर से 100 से अधिक सेल्फी आ चुकी है। सरपंच ने बताया कि 19 जून को बीबीपुर पंचायत महिलाओं द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए कार्यक्रमों एवं गांव के विकास को देखने के लिए पंजाब के सरहिंद ब्लॉक की 30 महिला सरपंच तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अगले सप्ताह बीबीपुर गांव का दौरा करेंगी। उसी दिन अतिथि महिला सरपंच सभी सेल्फी लो और इनाम पाओ प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करेंगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad