Advertisement

जीबी रोडः कोठों के तहखाने सील करने से निगम का इंकार, महिला आयोग ने निगमायुक्त को किया तलब

दिल्ली महि‌ला आयोग ने जीबी रोड स्थित कोठों में बने तहखाने सील नहीं करने के मामले में उत्तरी दिल्ली...
जीबी रोडः कोठों के तहखाने सील करने से निगम का इंकार, महिला आयोग ने निगमायुक्त को किया तलब

दिल्ली महि‌ला आयोग ने जीबी रोड स्थित कोठों में बने तहखाने सील नहीं करने के मामले में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त को समन जारी किया है। आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर बताया है कि बीते एक साल में दो सर्वे करने के बाद निगम ने तहखानों को सील करने से इंकार कर दिया है। उन्होंने सर्वे रिपोर्ट और उन कारणों के साथ निगमायुक्त को तलब किया है जिसके आधार पर यह फैसला किया गया है। इस मामले में पिछले महीने भी आयोग ने निगमायुक्त को तलब किया था।

मालीवाल ने बताया कि इस संबंध में उत्तरी दिल्ली नगर निगम आयुक्त और दिल्ली पुलिस के साथ वे कई बार बैठक कर चुकी हैं। पत्र लिख कर भी कोठों पर बने तहखानों के बारे में जानकारी दी है। इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। एमसीडी और पुलिस को आगाह करते हुए आयोग ने कहा था कि कोठों में बने तहखानों का इस्तेमाल नाबालिग लडकियों को छ‌िपाने के लिए किया जाता है। इसलिए इन तहखानों को तोड़ा या सील कर दिया जाए।

मालीवाल ने बताया कि आयोग के कहने पर उत्तरी नगर निगम ने दिसंबर 2016 में इन कोठों के दो सर्वे तो कराए, मगर अब तक इन्हें सील नहीं किया। आयोग की टीम ने भी कई बार कोठों पर जाकर वहां बने छोटे-छोटे तहखानों को देखा है। इनमें छापा पड़ने पर छोटी-छोटी बच्चियों को छ‌िपा दिया जाता है। इन तहखानों को तोड़ने के लिए नगर निगम से कई बार कहा गया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, इसलिए अब उत्तरी नगर निगम के आयुक्त को समन जारी किया है। उन्होंने कहा कि जब तक ये तहखाने सील नहीं किए जाते आयोग चैन से नहीं बैठेगा।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad