Advertisement

गुजरात के दीसा में बोले प्रधानमंत्री मोदी, नया सैन्य हवाई अड्डा देश की सुरक्षा का एक प्रभावी केंद्र बनकर उभरेगा

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरी गुजरात के दीसा में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास नए सैन्य हवाई...
गुजरात के दीसा में बोले प्रधानमंत्री मोदी, नया सैन्य हवाई अड्डा देश की सुरक्षा का एक प्रभावी केंद्र बनकर उभरेगा

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरी गुजरात के दीसा में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास नए सैन्य हवाई अड्डे की आधारशीला रखते हुए बुधवार को कहा कि यह देश की सुरक्षा का एक प्रभावी केंद्र बनकर उभरेगा।

गुजरात की राजधानी गांधीनगर में ‘डिफेंस एक्सपो’ के उद्घाटन समारोह में मोदी ने कहा कि रक्षा बल 101 वस्तुओं की एक सूची जारी करेंगे जिनके आयात पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही रक्षा क्षेत्र के 411 साजो-सामान व उपकरण ऐसे होंगे जिन्हें भारत में ही बनाया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘ इससे भारतीय रक्षा उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।’’

उन्होंने कि यह एक अद्भुत ‘डिफेंस एक्सपो’ है क्योंकि पहली बार इसमें केवल भारतीय कंपनियां हिस्सा ले रही हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तरी गुजरात के बनासकांठा के दीसा में बनने वाला नया सैन्य हवाई अड्डा देश की सुरक्षा के लिए एक प्रभावी केंद्र के रूप में उभरेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय रक्षा उत्पादों का निर्यात पिछले कुछ वर्षों में आठ गुना बढ़ा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad