पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से स्वामी विवेकानंद और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को इस संबंध में पत्र लिखा है।
Swami Vivekananda and Netaji Subhash Chandra Bose are national and international icons. I have written a letter to the PM urging the GOI to declare both their birthdays (Jan 12 and Jan 23) national holidays
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) January 20, 2018
उन्होंने ट्वीट में कहा है कि स्वामी विवेकानंद और नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारतीय और अंतरराष्ट्रीय नायक हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इन दोनों की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की अपील की है।
स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी तथा नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी को होती है।