Advertisement

दिल्ली: गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स के पुस्तकालय में लगी आग

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के पीतमपुरा स्थित गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स के पुस्तकालय में...
दिल्ली: गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स के पुस्तकालय में लगी आग

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के पीतमपुरा स्थित गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स के पुस्तकालय में बृहस्पतिवार को आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने यह जानकारी दी।

डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सुबह करीब आठ बजकर 55 मिनट पर लगी आग ने चार मंजिला पुस्तकालय की पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया।’’

डीएफएस के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही दमकल के 11 वाहन मौके पर पहुंचे और सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad