Advertisement

दिल्ली बजट में स्‍थानीय निकायों को 1,000 करोड़ अधिक, वाई-फाई गोल

दिल्ली सरकार ने नगर निगमों के लिए 1000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आवंटित राशि देते हुए निगमों को धन का उचित इस्तेमाल करने की हिदायत दी है। वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली का बजट पेश करते हुए राष्ट्रीय राजधानी के नगर निगमों के लिए 6919 करोड़ रुपये की घोषणा की है।
दिल्ली बजट में स्‍थानीय निकायों को 1,000 करोड़ अधिक, वाई-फाई गोल

भाजपा के नियंत्रण वाले स्‍थानीय निकायों पर हमला बोलते हुए सिसोदिया ने कहा कि उन्हें धन का उचित इस्तेमाल करना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि एमसीडी इस धन का इस्तेमाल कर्मचारियों के समय पर वेतन भुगतान के लिए करेगी। यह जनता का धन है और एमसीडी को इस धन का इस्तेमाल भ्रष्ट गतिविधियों के लिए नहीं करना चाहिए।’

बहुचर्चित वाई-फाई परियोजनाओं के बारे में सिसोदिया ने कहा कि सरकार पायलट परियोजनाओं का मूल्यांकन करेगी और राष्ट्रीय राजधानी में अधिक प्रभावी वाई-फाई प्रणाली लेकर आएगी। सरकार ने बसों में, बुराड़ी तथा एनडीएमसी क्षेत्रों में पायलट प्रोजेक्ट‍्स शुरू किए हैं। सरकार इस परियोजनाओं का नफा-नुकसान परखने के बाद ही प्रभावी वाई- फाई परियोजना लाएगी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad